Agra News: खाटू श्याम मंदिर में रचाई श्याम नाम की मेहंदी, 25 फरवरी को निकलेगी निशान यात्रा

Religion/ Spirituality/ Culture

आगरा। श्याम नगरी मासिक पोशाक सेवा समिति के वार्षिकोत्सव की शुरुआत जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर पर दो दिवसीय फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत सैकड़ों महिला श्रद्धालुओं ने श्याम नाम की मेहंदी लगा कर की।

समिति से जुड़े मनोज गोयल ने बताया कि समिति के फाल्गुन महोत्सव पर 25 फरवरी को मन:कामेश्वर मंदिर से निशान यात्रा निकाली जाएगी जो रावतपाड़ा से दरेसी, कचहरी घाट, बेलनगंज होते हुए जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंचेगी। यात्रा में खाटू नरेश के डोले पर श्याम दरबार के साथ अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति, पुष्प इत्र वर्षा और लाइव मधुर संकीर्तन खास आकर्षण होगा।

समिति के अमित गोयल ने बताया कि मंदिर पर कीर्तन के साथ श्याम सखियों ने अपने हाथों को मेहंदी से रचाया। भजनों पर महिलाओं ने नृत्य किया। महिलाओं का शाम 7 बजे से शुरू हुआ मेहंदी लगाने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। इस अवसर पर मनीष अग्रवाल, सुनीता मित्तल, अरुणा मित्तल, सारिका गोयल, डिम्पल गोयल, सीमा अग्रवाल, कविता सिंघल, मिलन गहलोत, विनीता अग्रवाल, निहारिका, छाया, अलका, रितु, संध्या, पूजा, अंजू, बबली आदि मौजूद रहीं।