Agra News: ललित कला संस्थान में कला आचार्य प्रदर्शनी 2023 का शुभारंभ

विविध

आगरा: राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश एवं ललित कला संस्थान डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कला आचार्य प्रदर्शनी 2023 का शुभारंभ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आशुरानी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया।

ललित कला संस्थान में लगाई गई इस प्रदर्शनी में आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कासगंज, हाथरस, मथुरा आदि के समस्त कला आचार्यों का सृजन देखने को मिल रहा है। इस श्रृंखला में आगरा संभाग से 50 से अधिक कलाकृतियां प्रदर्शित की गई है जिनके लिए कैटलॉग का अनावरण कुलपति द्वारा किया गया। प्रदर्शनी के संयोजक ललित कला संस्थान के शिक्षक डॉ मनोज कुमार ने कुलपति का बुके भेंट कर स्वागत किया।

प्रदर्शनी में डॉ दिनेश मौर्य, डॉ रेखा कक्कड़, प्रोफेसर अश्वनी शर्मा, डॉ नीलम कांत, भावना चौधरी, रश्मि सिंह, डॉ मोना मिश्रा, रेशमा भसीन, नीतू सिंह, मीतू सिंह, गोविंद राम, डॉ शार्दुल मिश्रा, डॉ अरविंद राजपूत, डॉ ममता बंसल, डॉ शीतल शर्मा, गणेश कुशवाहा, देवेंद्र कुमार सिंह, दीपक कुलश्रेष्ठ आदि की कृतियां प्रदर्शित की गई हैं।

यह प्रदर्शनी 11 दिसंबर तक ललित कला संस्थान के कला दीर्घा में सभी के लिए अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
इस अवसर पर कुलपति ने सभी शिक्षकों से कहा कि अपने कार्य में वे अपने छात्रों को भी जोड़ें। छात्रों को कुछ उत्कृष्ट ज्ञान प्रदान करें, कला के क्षेत्र में इस क्षेत्र को उत्कृष्टता तक पहुंचाना है।

इस अवसर पर संस्कार भारती के क्षेत्र उपाध्यक्ष नंदन गर्ग, डॉ साधना सिंह, प्रो सुगम आनंद, प्रो सुंदरलाल, प्रो लवकुश मिश्रा, डॉ मनोज राठौर, त्रिलोक शर्मा आदि उपस्थित रहे।