Agra News: एसएन अस्पताल में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल जारी, बोले- जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा आंदोलन जारी रहेगा

स्थानीय समाचार

आगरा। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और फिर उसकी हत्या से देशभर के चिकित्सकों में नाराजगी देखने को मिल रही है। देशभर के सरकारी हॉस्पिटलों में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। ऐसा ही नजारा आगरा के एसएन अस्पताल में देखने को मिल रहा है।

आगरा के एसएन अस्पताल के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं और पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा है कि जब तक मृतक महिला चिकित्सक को इंसाफ नहीं मिलेगा प्रदर्शन जारी रहेगा।

हड़ताल पर गए चिकित्सकों ने कहा कि कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में 31 साल की महिला चिकित्सक के साथ जो घटना घटी वह किसी से छुपी नहीं है। इस घटना के बाद महिला चिकित्सक रेजिडेंट चिकित्सक की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए है। इस घटना ने पश्चिम बंगाल की सरकार पर भी सवाल खड़े किये है। जूनियर डॉक्टरों ने कहा है कि जब तक महिला चिकित्सक कौ इंसाफ नहीं मिलेगा, उसके आरोपी पकड़े नहीं जाएंगे और उन्हें फांसी की सजा नहीं होती यह आंदोलन जारी रहेगा।

महिला जूनियर डॉक्टर्स का कहना था कि ऐसे लोग तो राक्षस होते हैं और इनके अंदर डर बैठाना होगा जिससे इस तरह की घटना के बारे में सोचते ही उसका अंजाम उनके सामने आए और वह बुरी तरह से सहम जाए। ऐसे लोगों को तो खुले में फांसी की सजा दे देनी चाहिए और इससे भी बुरी कोई सजा हो तो उसे सरकार कानून में ले और उसे लागू करें।