आगरा: एक कुटुंब संस्था एवं एजुकेशन बॉक्स द्वारा सर्व एसआरके मॉल स्थित प्ले सफारी में रविवार को मॉम एंड किड्स फैशन शो आयोजित किया गया। तालमेल के साथ कदमताल करते हुए मम्मी निधिका जैन के साथ नन्ही आन्या ने पांच हजार रुपये के वाउचर का प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया।
दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका प्रियांशी अग्रवाल, सुलभ मखीजा और कोमिला धर ने निभायी। वॉक, परिचय और प्रस्तुति के आधार पर निर्णय हुआ। एक के बाद एक प्रस्तुतियों ने निर्णायकों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया। एक जैसे ड्रेस कोड, हेयर स्टाइल और वॉक की जुगलबंदी छोटे- छोटे बच्चों ने अपनी मम्मी के साथ प्रस्तुत की। हाजिरजवाबी से लेकर ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी का सामना मम्मियों ने किया। तो वहीं लुक के मामले में सभी एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर देते हुए दिखे।
निर्णायकों ने प्रथम स्थान पर निधिका और आन्या जैन, द्वितीय मिकी और कर्णिका अग्रवाल, तृतीय विधि और वान्या गुप्ता मम्मी और किड्स की घोषणा की। इसके अलावा बेस्ट वॉक दीप्ति और हितांशी भोजवानी, बेस्ट ड्रेस कशिष्ट मुरजानी और रियांश मुरजानी, बेस्ट पर्सनेलिटी तनुशा और सोनिका गर्ग, बेस्ट टेलेंट रिचा और विधि गोयल, बेस्ट चार्मिंग किड गर्वित और बेस्ट स्टाइलिश मॉम नेहा उपाध्याय रहीं।
कार्यक्रम संयोजक सचिन अग्रवाल और रजित जैन ने बताया कि दो से 14 वर्ष तक के बच्चों ने अपनी मम्मियों के साथ स्टेज पर मस्ती की। कार्यक्रम समन्वयक लव अग्रवाल और विदित अग्रवाल ने बताया कि तीन श्रेणियों में पुरस्कार वितरण किया गया, जिसमें पांच हजार, चार हजार और तीन हजार तक के शॉपिंग वाउचर प्रदान किये गए। प्रतियोगिता में बेस्ट वॉक, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट स्टाइलिश मॉम, बेस्ट चार्मिंग किड, बेस्ट पर्सनेलिटी, बेस्ट टेलेंट विजेता घोषित हुए।