Agra News: सौर ऊर्जा पार्क को आगरा सोलर सिटी की डीपीआर में शामिल करने का निर्देश, नेशनल चैंबर ने जताया हर्ष

Press Release

आगरा: प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की पहल पर आगरा नगर निगम के परियोजना अधिकारी को मॉडल सौर ऊर्जा पार्क के प्रस्ताव को आगरा सोलर सिटी की डीपीआर में शामिल करने का निर्देश दिया गया है। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश गोयल ने यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के इस कदम पर हर्ष जताया है।
गोयल का कहना है कि विगत 13 जून को चैंबर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व यूपीनेडा को इस सम्बन्ध में पत्र भेजा था।

पत्र में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तर्ज पर आगरा में मॉडल सोलर ऊर्जा पार्क की स्थापना हेतु मांग की गई थी। इससे वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा। पत्र में सोलर पार्क की स्थापना हेतु इनर सिटी रिंग रोड के सहारे यूपीसीडा द्वारा अधिग्रहित 1064 एकड़ थीम पार्क परियोजना की भूमि का सुझाव दिया गया था।

गोयल ने बताया कि चैम्बर की मांग पर मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/निदेशक नेडा (वैकल्पिक ऊर्जा विकास संस्थान) को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/निदेशक नेडा (वैकल्पिक ऊर्जा विकास संस्थान) ने नगर निगम के परियोजना अधिकारी को मॉडल सोलर ऊर्जा पार्क के प्रस्ताव को आगरा सोलर सिटी की डीपीआर में शामिल करने हेतु निर्देशित किया।