आगरा: शहर के तीन अल्ट्रासाउंड सेंटरों को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया। इनमें भगवान टाकीज स्थित आगरा सीएटी स्कैन, समीन चिकित्सालय और अष्टविनायक अल्ट्रासाउंड सेंटर शामिल हैं। जिलाधिकारी ने पीसीपीएनडीटी की समीक्षा बैठक के बाद इस कार्रवाई के आदेश दिए थे। तीनों ही सेंटरों ने हर महीने दी जाने वाली रिपोर्ट नहीं भेजी थी।
बताया गया है कि यूएसजी सेंटर्स को हर महीने की पांच तारीख पीसीपीएनडीटी की रिपोर्ट जमा करानी होती है। इसमें अल्ट्रसाउंड कराने वाले मरीजों का विवरण होता है इसके लिए फार्म को भरना होता है।
कार्रवाई करने वाली टीम में पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति, यूडीसी दिलीप वर्मा, पीसीपीएनडीटी के जिला कॉर्डिनेटर नीरज सैनी, पीएनडीटी के डाटा आपरेटर भूपेंद्र कुमार शामिल रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.