Agra News: स्वास्थ्य एवं परिवहन विभाग की बड़ी कार्यवाई, अनफिट-अपंजीकृत पांच एम्बुलेंस सीज, 13 का चालान, 1.35 लाख जुर्माना

स्थानीय समाचार

आगरा: जनपद में चल रही अपंजीकृत एवं अनफिट एम्बुलेंस के विरुद्ध रविवार को चलाए गए अभियान के दौरान पांच एंबुलेंसों को सीज कर दिया गया और तेरह अन्य के चालान काटे गए।

अपर जिलाधिकारी (नगर) व सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। कार्रवाई का पता चलते ही एंबुलेंस चालक भाग खड़े हुए। सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज के इमरजेंसी गेट के पास, मेडिकल कालेज के अन्दर पोस्ट मार्टम हाउस के पास, लेडी लायल, जिला महिला अस्पताल के पास एवं देहली गेट पर निजी एंबुलेंसों का निरीक्षण किया गया। तेरह एंबुलेंस में फिटनेस/बीमा/प्रदूषण समाप्त पाया गया, जिस पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए एक लाख, पैंतीस हजार रु का चालान काटा गया तथा पांच एंबुलेंस सीज की गई।

अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. एसके राहुल, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं परिवहन विभाग से एआरटीओ आलोक अग्रवाल तथा एसीएम प्रथम, तथा एसीएम द्वितीय, पीटीओ एस के मिश्रा, भारत आदि मौजूद रहे।

अपर जिलाधिकारी नगर ने बताया कि अपंजीकृत एवं अनफिट एम्बुलेंस के विरुद्ध परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से लगातार अभियान चलाया जाएगा तथा पड़ोसी जनपदों से आने वाली अवैध, अनधिकृत एंबुलेंस पर भी विशेष नजर रखी जाएगी।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.