Agra News: जीआरपी ने लाखों रुपए के 256 मोबाइल किए बरामद, मोबाइल स्वामियों को लौटाए तो चेहरे पर आई मुस्कान

स्थानीय समाचार

आगरा: जीआरपी लाइन का नजारा आज कुछ बदला बदला हुआ दिखाई दिया। जीआरपी लाइन में काफी संख्या में लोग मौजूद थे और हर कोई अपने हाथ में मोबाइल लेकर मुस्कुराता हुआ दिखाई दिया। हाथों में अपना खोया हुआ मोबाइल वापस पाकर उनके चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिल रही थी। अपने हाथों में मोबाइल पाने वाला हर व्यक्ति जीआरपी को धन्यवाद देता हुआ नजर आया।

256 मोबाइल किए वापस

एसपी रेलवे मोहब्बत मुस्ताक के दिशा निर्देश पर आगरा रीजन में जीआरपी द्वारा ट्रेनों में चोरी और खोए हुए मोबाइल को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जीआरपी ने 256 मोबाइल बरामद किए और उन्हें आज उनके स्वामियों को सौंपे गए।

एसपी रेलवे मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि जीआरपी की ओर से चोरी और खोए हुए मोबाइल को लेकर विशेष अभियान चलाया गया था। इस अभियान के अंतर्गत 256 मोबाइल बरामद किए गए थे। आज ये सभी मोबाइल उनके स्वामियों को सौंपी गए हैं। जीआरपी द्वारा जो 256 मोबाइल बरामद किए गए हैं उनकी कुल कीमत लगभग 40 लाख रुपये है।

खोए हुए और चोरी हुए मोबाइल पाकर लोग काफी उत्साहित नजर आए। उत्तर प्रदेश के अलावा अलग प्रदेशों से भी लोग अपने मोबाइल को लेने के लिए आए थे। कुछ लोगों ने बताया कि उनका मोबाइल 2 साल पहले ट्रैन में सफर करने के दौरान चोरी हुआ था जो आज मिला है। एक युवती का कहना था कि वह अवध एक्सप्रेस से सफर कर रही थी और उस सफर के दौरान उनका मोबाइल गुम हो गया था। आज खोया हुआ मोबाइल पाकर वह काफी उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वर्षों बाद उनका मोबाइल वापस मिलेगा।

मोबाइल्स में कैद है जिंदगी

लोगों का कहना था कि मोबाइल आज जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। बिना मोबाइल के कुछ भी नहीं है। इस छोटे से डिवाइस में महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स और जिंदगी के कुछ ऐसे पल कैद होते हैं जिन्हें हम संजोय के रखना चाहते हैं। जब यह मोबाइल खो गया था तो ऐसा डर लगा रहता था कि कहीं कोई मोबाइल का गलत इस्तेमाल ना करें लेकिन आज सही सलामत उन्हें यह मोबाइल मिला है, जिससे वह काफी उत्साहित है।