Agra News: स्कूल के कमरे में बंद कर छात्रा से मारपीट, शिक्षिका के खिलाफ परिजनों का हंगामा

Crime

आगरा:- किरावली में प्राथमिक विद्यालय द्वितीय की प्रधानाअध्यापिका ने कक्षा 4 के छात्रा को कमरे में बंद करके इतना पीटा की वह फर्श पर गिर कर बेहोश हो गई। इसकी सूचना स्टाफ ने 112 नंबर पीआरबी को दी।

पीआरबी पुलिस ने छात्रा को स्कूल के रूम से निकाला। इस घटना की सूचना पीआरबी ने थाना किरावली पर दी। थाना किरावली से कस्बा प्रभारी योगेंद्र सिंह एवं महिला पुलिस एसआई आकांक्षा सिंह मौके पर पहुंच गई। पुलिस भी मामले को देखकर दंग रह गई। छात्रा का कसूर केवल इतना था कि वह अध्यापिका के प्राइवेट ड्राइवर विपिन से पढ़ना नहीं चाहती। क्योंकि वह बेरहमी से मारपीट करता है।

छात्रा ने इसकी शिकायत अपने पिता से की। छात्रा के पिता शिकायत करने स्कूल में पहले भी आए थे। विद्यालय में चार स्टाफ है, स्टाफ में आपसी खींच-तान के चलते आए दिन झगड़ा होता रहता है। वहीं शनिवार दोपहर करीब 2 बजे प्रधानाअध्यापिका दीपिका सिंह ने निशित पुत्री नदीम को बेरहमी से पीटा। मारपीट के दौरान बच्ची बेहोश हो गई। सूचना पर पहुंचे अभिभावकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। तभी अन्य स्टाफ ने सूचना पीआरबी और थाना इंचार्ज योगेन्द्र सिंह एवं एसआई आकांक्षा सिंह को दी। पुलिस ने पहुंचकर मामले को संभाला। लेकिन एक घंटे चले ड्रामा से काफी भीड़भाड़ स्कूल में इकठ्ठा हो गई।

जब बच्चों से पूछा गया तो कक्षा 4 और 5 के बच्चों ने प्रधानाध्यापिका दीपिका सिंह के प्राइवेट ड्राइवर विपिन पर बच्चियों को बेरहमी से मारपीट करना बताया। इससे पहले भी कई बच्चों के साथ इस तरह की घटना की जा चुकी है। जब शिक्षिका दीपिका सिंह से एसआई आकांक्षा सिंह ने पूछताछ की तो प्रधानाध्यापिका महिला एसआई पर एक तरफा कार्रवाई करने और जाति सूचक शब्द बोलने का आरोप लगाया।

महिला पुलिस ने जब कड़ाई से बात की तो उसके बैग से कई यूज हुए ब्लेड और चाकू जैसे सामान मिले। इनके बारे में महिला पुलिस ने पूछा तो बताया अपनी सुरक्षा के लिए रखती हूं। प्रधानाध्यापिका के नहीं मानने पर, कस्बा इंचार्ज योगेन्द्र सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी सौरव आनंद को पूरी घटना से अवगत कराया। वही खंड शिक्षा अधिकारी सौरभ आनंद का कहना है, स्कूल में बच्चों की मारपीट एवं अन्य शिकायत काफी समय से चल रही हैं। जिसमें हेड शिक्षिका दीपिका सिंह दोषी पाई गई हैं

प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई के लिए बीएसए के लिए पत्र भेजा गया है। महिला शिक्षिका को सोमवार को कार्यालय बुलाया गया है। वहीं सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि बेसिक अधिकारी के निर्देश पर शिक्षिका दीपिका सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.