फतेहाबाद । जनपद के थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव में एक सनसनीखेज घटनाक्रम के तहत तीन युवक एक किशोरी को एक टेंपो में डालकर उसे समय ले गए जब वह पिता के ठेले से घर लौट रही थी। रास्ते में तीनों ही युवकों ने किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी जब किशोरी के परिजनों ने पुलिस को दी तो पुलिस ने युवकों की खोजबीन करना शुरू कर दिया।
वहीं एक आरोपी युवक ने मंगलवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से क्षेत्र में खलबली मच गई है। पुलिस ने पीड़ित किशोरी को डॉक्टरी मुआयना के लिए आगरा भेजा है। वही मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सोमवार शाम करीब सात बजे निबोहरा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी जिसका पिता शमशाबाद क्षेत्र के गांव में ठेला लगाकर अपना गुजारा करता है। शाम को ठेले से लौट कर आ रही थी । 14 वर्षीया किशोरी को रास्ते में अपने गांव के नजदीक मुक्तिपुरा शमशाबाद के तीन युवक टेंपो में मिले। उन्होंने किशोरी को जबरन अपने टेंपो में बैठा लिया, उसे घूमाने लगे। इसी बीच में गांव से कुछ दूरी पर एक नाले के किनारे तीनों ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। रात करीब एक बजे किशोरी को एक मंदिर के पास टेंपो से उतार कर भाग गए । बदहवास किशोरी अपने घर पहुंची तथा इसकी जानकारी अपने पिता को दी। घटना की जानकारी निबोहरा पुलिस को दी।
पुलिस ने तत्काल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस बीच मंगलवार दोपहर करीब एक बजे जगदीश नाम के एक आरोपी ने अपने घर के नजदीक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं दो आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।
अन्य आरोपियों की हो रही तलाश : एसीपी
एसीपी आनंद कुमार पांडे के मुताबिक घटना के बाद किशोरी को मेडिकल के लिए आगरा भेजा गया है। वही एक आरोपी के फांसी लगाई जाने की जानकारी मिली है। दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.