आगरा:- सीधे साधे लोगो को अपने जाल में फसाकर उनके नाम से चालू खाते खुलवाकर गेमिंग एप के माध्यम से लाखो रुपयों का ट्रांसक्शन करने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी एसीपी छत्ता द्वारा साझा की गई।
शनिवार को कलेक्टरप्रेस कॉन्फ्रेंस में एसीपी छता हेमंत कुमार ने बताया कि थाना ट्रांसयमुना प्रभारी भानु प्रताप सिंह, क्राइम प्रभारी निरंजन सिंह सिरोही दरोगा जसवंत सिंह, संजय कुमार, प्रशिक्षु दरोगा विशाल सिंह, हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार और कांस्टेबल अभिषेक मलिक के साथ शुक्रवार रात्रि गश्त पर थे तभी मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर सीधे साधे लोगो की फर्म बनाकर और फर्म के नाम से चालू खाते खुलवाकर उन्हें गेमिंग एप के जरिये लाखो रुपयों का यूपीआई ट्रांसक्शन करने वाले तीन लोगों की गिरफ्तारी झरना नाले से पहले सर्विस रोड से की गई।
गिरफ्तार किए गए आकाश वर्मा पुत्र रामवीर सिंह सिकरवार निवासी नयापुरा चचिया रोड थाना पिनाहट पूछताछ में बताया बसंत कुमार पुत्र उमाशंकर निवासी जयपुर चुंगी अखोरा रोड मोहन सिंह की मूर्ति के पीछे थाना सदर बाजार और ऋषि कुमार पुत्र रामवीर सिंह सिकरवार निवासी नयापुरा चचिया रोड थाना पिनाहट ने उसे लोगों के चालू खाते लाकर देने और उन खातों में आए रुपयों का उसे 1% हिस्सेदारी देने का लालच दिए गया था। अभियुक्त बसंत ऑनलाइन गेम ने चालू खाते लगवाता है। इन खातों के माध्यम से करोड़ो रुपयों का आदान-प्रदान होता है। इसके साथ ही लालच दिया गया था कि जितने अधिक खाते आएंगे उतना बड़ा परसेंटेज बढ़ेगा।
पकड़े गए ऋषि ने बताया की वह ऑनलाइन कंपनी का रेजिस्ट्रेशन और वेबसाइट बनाना जानता है। उसने अपने नाम से RKT CREATIONS और अपने पिता के नाम से TRADE VISTA GLOBAL नाम से फर्म बनाई है। बसंत के द्वारा दिये गए लालच में आकर उसने अपनी दोनों फर्म और चालू खातों को ऋषि के हवाले कर दिए।
जिनमे लगभग 84 लाख रुपयों का गुरुवार को ऑनलाइन गेम के माध्यम से लेनदेन हुआ है। भोलेभाले लोगो को यह तीनो लोग मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करके उनके चालू खाते खुलवाते थे। उन खातों से प्राप्त सिमो का दुरप्रयोग करते थे। पकड़े गए तीनो शातिरों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।