आगरा: G20 समिट को लेकर आगरा जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। ताकि इस समिट में भाग लेने के लिए आ रहे विदेशी मेहमानों के अतिथि स्वागत सत्कार में किसी भी तरह की कोई कमी न रह जाए। मंडलायुक्त अमित गुप्ता लगातार अधीनस्थ अधिकारियों के साथ विकास कार्यों का दौरा कर जी-20 समिट की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। बीती रात भी उन्होंने गोल्फ कोर्ट में बैठकर फतेहाबाद रोड से लेकर अजीत नगर के आगरा किला, ताजमहल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जो कमियां थी उन्हें पूरा कराने के दिशा निर्देश भी जारी किए।
आगरा में एटीएस कमांडो ने डाला डेरा
जी20 समिट का आयोजन देश के साथ-साथ आगरा में भी हो रहा है। यह पूरा आयोजन देश की साख से भी जुड़ा हुआ है, इसीलिए सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न हो इसके लिए भारतीय एजेंसियों पर भी एक बड़ी जिम्मेदारी है। सूत्रों की माने तो सुरक्षा की कमान सुरक्षा एजेंसियों ने अपने हाथों में संभाली है। इसलिए आगरा में एटीएस कमांडो ने डेरा डाल दिया है। ATS कमांडो की आगरा में दो टीमें आ चुकी है। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड टीम भी जगह जगह जांच कर रही है।
होटलों में होगा सुरक्षा का मजबूत घेरा
जी-20 समिट में भाग लेने के लिए आगरा आ रहे विदेशी मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था शहर के पंच सितारा प्रतिष्ठित होटलों में की गई है। इन होटलों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। सुरक्षा का एक मजबूत घेरा यहां पर बनाया जा रहा है जिससे इन विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में कोई चूक न हो जाए। आने-जाने वालों पर कड़ी निगाहें रखी जाए, साथ ही पूरी तरह से सामान और व्यक्ति को चेक करने के बाद ही प्रवेश मिल पाएगा।
रूफटॉप पर भी सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात
सुरक्षा में कोई कोर कसर ना रहे इसीलिए ताजमहल और विदेशी मेहमानों के ठहरने वाले होटलों के आसपास रूफटॉप पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। यहां से सुरक्षा को पुख्ता बनाया जाएगा जिससे असामाजिक गतिविधियों पर निगाह रखी जा सके।
गाइड की भूमिका में होंगे अफसर और प्रोफेसर
जी-20 समिट में भाग लेने के लिए आगरा आ रहे विदेशी मेहमानों की अनुमानित संख्या लगभग 200 बताई जा रही है। ऐसे में इन विदेशी मेहमानों को भ्रमण के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो, व्यवस्थाएं दुरुस्त बनी रहे इसके लिए यूनिवर्सिटी के लगभग 50 प्रोफेसर जो अच्छे काफी अंग्रेजी जानते हैं और कुछ अधिकारियों का भी चयन किया गया है जो मुख्य रूप से गाइड की भूमिका में नजर आएंगे। जिससे विदेशी मेहमानों का संवाद सही से हो सके। लगभग 10 गाइडों को भी सहयोगी के रूप में रखा जाएगा।
आगरा किला में होगा शाही स्वागत
जी-20 के मेहमानों के स्वागत सत्कार के लिए एएसआई विभाग भी पूरी तरह से तैयार है। विदेशी मेहमानों के भ्रमण के दौरान आगरा किला में सभी का शाही स्वागत किया जाएगा। इसके लिए एएसआई विभाग की ओर से भी व्यवस्थाओं को अभी से दुरुस्त बनाए जा रहा है।
एएसआई के पुरातत्वविद अधीक्षण राजकुमार पटेल का कहना है कि एक बड़ा इवेंट है और देश की शान से भी जुड़ा हुआ है इसीलिए एलिवेशन के लिए आगरा किले में शाही स्वागत सत्कार किया जाएगा। विदेशी मेहमानों पर गुलाब के फूलों की बारिश की जाएगी। ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत सत्कार होगा। आगरा किला में उनके लिए प्रोजेक्शन मैपिंग शो का कार्यक्रम है।