Agra News: फतेहपुरसीकरी में मधुमक्खियों का हमला, पांच फ्रांसीसी पर्यटक जख्मी

स्थानीय समाचार

आगरा:  विश्वदाय स्मारकों में शामिल फतेहपुर सीकरी में गुरुवार को दीवाने आम की ओर रास्ते में लगे छत्तों की मधुमक्खियां शुक्रवार की दोपहर अचानक हमलावर हो गईं। उनके हमले से वहां मौजूद फ्रांसीसी पर्यटकों में भगदड़ मच गई। पर्यटकों को बचाने आए सुरक्षाकर्मी भी इनके हमले की चपेट में आ गए।

मधुमक्खियों के काटने से पांच पर्यटकों की हालत भी बिगड़ गई। जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार दिलाया गया।
बुलंद दरवाजा व शाही जामा मस्जिद के गुंबदों में लगे छत्तों से मधुमक्खियों के हमले से जायरीन व पर्यटक पहले भी घायल हो चुके हैं।

स्थानीय निवासी हाजी नवाबउद्दीन ने बताया कि जनवरी 2020 में भी मधुमक्खियों के हमले से कई जायरीन व पर्यटक घायल हुए थे। उन्होंने बताया कि पुरातत्व विभाग ने दो वर्षों से सफाई का कार्य नहीं कराया है।