आगरा। थाना हरीपर्वत की घटिया आजम खां पुलिस चौकी के नजदीक बिजली के पोल में सोमवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। आग से केबल, टेलीफोन और इंटरनेट कनेक्शन की तारें जल गईं। लगभग एक घंटे तक पोल पर आग लगी रही। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।
घटिया आजम खां पुलिस चौकी के कर्मचारी आवास के पास गली में बिजली का पोल है, जिसमें सुबह के समय अचानक आग लग गई। लगभग आधे घंटे तक पोल पर आग लगी रही। यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी। लोगों ने तुरंत पुलिस, टोरंट और फायर ब्रिगेड को फोन किया। आग लगने से इलाके के बिजली भी चली गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाई। आग से पोल पर लिपटी अन्य तारें भी जल गईं। लगभग दो घंटे बाद बिजली सुचारू हुई।
तारें जलने से लोगों के घरों में लगे इंटरनेट कनेक्शन भी कट गए। दोपहर तक कनेक्शन शुरू नहीं हुए। जबकि लोगों ने डाटा प्रोवाइडर कंपनियों में भी सूचना दे दी थी।