आगरा: फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में स्थित एक दरी गोदाम में बुधवार की मध्य रात्रि भीषण आग लग गई। आग से लाखों रुपये की संपत्ति जल गई। सूचना पर पहुंची दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फतेहपुर सीकरी के गौरापाड़ा मोहल्ले में नूर आलम का हैंडलूम दरी का गोदाम है। मध्य रात्रि लगी आग की जानकारी पड़ोसियों को तड़के हुई, जब गोदाम से आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं। सूचना पर गोदाम स्वामी भी पहुंच गया। नगर पालिका के टैंकर से आग बुझाने का प्रयास किया गया और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी गई। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटे के प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया।
गोदाम की बिल्डिंग आग से क्षतिग्रस्त हो गई और पड़ोस के मकानों में भी दरारें आ गईं। गोदाम में लाखों रुपये का तैयार माल और अधबना माल भरा हुआ था। आग से पूरा माल जल गया।
आग लगने की सूचना पर नायब तहसीलदार एचएल चौधरी एवं राजस्व टीम व थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया भी पहुंच गए।