Agra News: पिनाहट में ‘किसान-श्रमिक’ संवाद, एमएसपी से लेकर आवारा पशुओं तक, सांसद चाहर ने हर मुद्दे पर बेबाकी से रखा पक्ष

स्थानीय समाचार

पिनाहट (आगरा)। पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव पुरा जवाहर में बृहस्पतिवार रात आयोजित किसान-श्रमिक चौपाल में बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण पहुंचे। चौपाल के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा सांसद राजकुमार चाहर रहे। उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, ग्रामीण विकास और किसान हित से जुड़े कार्यों पर विस्तार से बात की।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने बताया कि किसानों और श्रमिकों के जीवन में बदलाव लाने के लिए योजनाओं को जमीन पर उतारा जा रहा है। सांसद के मुताबिक मनरेगा में भ्रष्टाचार पर रोक लगी है और रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में सुधार किए गए हैं, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को लाभ मिल रहा है।

एमएसपी और फसल मूल्य पर कही ये बात

राजकुमार चाहर ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में इसमें लगातार वृद्धि हुई है। उन्होंने गोस्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के संदर्भ में भी सरकार की नीतियों का जिक्र किया। उदाहरण देते हुए सांसद ने कहा कि पहले बाजरा कम दाम पर बिकता था, जबकि अब किसानों को बाजार से अधिक मूल्य मिल रहा है।

आवारा पशुओं की समस्या पर दावा

आवारा पशुओं के मुद्दे पर सांसद ने कहा कि इस समस्या में काफी हद तक कमी आई है और बाकी समस्याओं के समाधान के लिए भी काम जारी है।

किसानों ने रखीं दिक्कतें, समाधान का आश्वासन

चौपाल के दौरान किसानों ने सिंचाई, बिजली, खाद-बीज, फसल बीमा और ग्रामीण विकास से जुड़ी समस्याएं सामने रखीं। सांसद ने समस्याएं सुनते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए और भरोसा दिलाया कि किसानों की जायज समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में एसडीएम संतोष कुमार शुक्ला, खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाह, एसीपी पिनाहट गिरीश कुमार, नायब तहसीलदार दयाचंद पौरुष मौजूद रहे।

चौपाल के स्वागतकर्ता कप्तान सिंह वर्मा, जितेंद्र वर्मा, नितिन वर्मा, गजेंद्र सिंह वर्मा, कमल किशोर, अजय वर्मा, शंकर फौजी, रंजीत बघेल, रविन्द्र बघेल रहे। कार्यक्रम का संचालन अजब सिंह वर्मा ने किया।

कार्यक्रम के अंत में ग्रामीण और किसान संतुष्ट नजर आए।