Agra News: नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में माल बरामद

स्थानीय समाचार

आगरा। नवरात्र में मिलावटी खाद्य सामग्री परोसने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई के प्रदेश सरकार के आदेश पर सक्रिय हुए खाद्य विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यहां से भारी मात्रा में नकली घी के टिन बरामद किए हैं।

जिलाधिकारी के निर्देश पर आज एफएसडीए की टीम ने सहायक आयुक्त शशांक त्रिपाठी के नेतृत्व में छत्ता स्थित पंजा मदरसा मोहल्ले में एक मकान पर छापा मारा। अंदर बड़ी संख्या में नामी कंपनियों के नाम के नकली घी के टिन रखे हुए थे।

एफएसडीए की टीम ने पंजा मदरसा में नामी कंपनियों का 1605 किलोग्राम मिलावटी घी पकड़ा। यहां पर टीम ने को पांच नामी कंपनियों की दुकान के 105 टिन भी मिले हैं। साथ ही टीम ने मैके से भी 30 किलो लूज घी, रिफाइंड, वनस्पति, मिलावटी घी भी बरामद किया है। छापेमारी के दौरान टीम ने घी के पांच नमूने लेकर जांच को भेजे हैं।