आगरा: लोकसभा चुनाव को लेकर आबकारी विभाग पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती राज्यों से अवैध रूप से शराब उत्तर प्रदेश में ना लाई जाए इसको लेकर रातों में वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बीती रात आबकारी विभाग की ओर से प्रतापपुर चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान के अंतर्गत प्रतापपुरा चौराहे से गुजरने वाले हर वाहनों को चेक किया गया।
आपको बताते चलें कि आगरा में तीसरे चरण के तहत मतदान होना है। लोकसभा चुनाव में अवैध रूप से शराब व अन्य वस्तुओं की तस्करी बढ़ जाती है। इसीलिए आबकारी विभाग ने अवैध रूप से शराब के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। आबकारी विभाग ने अपने सचल दल की टीम एक्टिव कर दी है जो रातों में भी सड़को और चौराहों पर वाहनों की चेकिंग कर रही है।
आबकारी अधिकारियों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध रूप जे शराब की तस्करी को रोकने के लिये सचल दल टीम एक्टिव है। बीती रात भी प्रतापपुरा चौराहे पर वाहनों की औचक चेकिंग की गई। वाहनों में किसी तरह की शराब नहीं मिली लेकिन चेकिंग जारी रहेगी।