आगरा: आईपीएल शुरू होते ही ताजनगरी में सटोरियों ने सट्टे की खाई बाड़ी का नेटवर्क शुरू कर दिया है। शहर के नामी सटोरियों के आठ गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सट्टा किंग संजय कालिया और अंकुश मंगल को पुलिस ने नामजद किया है। संजय कालिया के बेटे की रविवार को शादी है और शादी में करोड़ों रुपये का खर्च किया जा रहा है। पुलिस अब आरोपी पर शिकंजा कसने जा रही है। अंकुश मंगल फिलहाल जेल से ही नेटवर्क चला रहा है।
थाना सिकंदरा प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की शास्त्रीपुरम स्थित शेखर रेजीडेंसी में राजीव चोपड़ा के घर पर आईपीएल मैचों में सट्टे का काम किया जा रहा है। पुलिस ने दबिश देकर राजीव और उसके साथी संदीप को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने मोबाइल में क्रिकेट लाइन गुरु नाम से ऐप डाउनलोड किया हुआ था और इसी ऐप के जरिए सट्टे का भाव देकर सट्टे की खाई बाड़ी कर रहे थे।
उनके मोबाइल में सट्टे की बुकिंग करने की रिकार्डिंग मिली हैं। आरोपियों के पास से 32 हजार की नकदी भी बरामद हुई है। आरोपियों ने संजय जैन उर्फ संजय कालिया के लिए काम करने की बात कबूल की है। पुलिस ने बुकी संजय कालिया, टोनी सिंधी और मनीष बुकी को भी नामजद किया है। आरोपियों पर धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।
➡️IPL में ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, गिरोह के 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार।
➡️SOG, थाना न्यू आगरा व थाना कमला नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।
➡️₹8,14,150/-, 03 लैपटॉप, 13 मोबाइल, नोट गिनने की मशीन व अन्य सामान बरामद।
बाइट – अपर पुलिस उपायुक्त, नगर/कार्यालय। https://t.co/lTfO0USxc8 pic.twitter.com/ejF5dInXoQ
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) April 8, 2023