-श्री गिरिराज जी सेवा मण्डल परिवार ने निकाली ठाकुर जी की चांदी की पालकी, गोविंदभिषेक किया, परिक्रमा का अभिषेक भी हुआ
गोवर्धन। चारों ओर गिरिराज महाराज के जयकारों की गूंज के साथ सात कोस की परिक्रमा में ऐसा आनंद बरसा कि श्रद्धालु सुध-बुध खो बैठे। आगरा से बड़ी संख्या में भक्तों ने गिरिराज जी की दुग्धधार परिक्रमा लगाई। इसी के साथ श्री गिरिराज जी सेवा मंडल परिवार के 16वें दिव्य छप्पन भोग महोत्सव का शुभारंभ हो गया।
परिवार के संस्थापक नितेश अग्रवाल ने बताया कि गोवर्धन तलहटी स्थित छप्पन भोग स्थल पर चांदी की पालकी में ठाकुर जी लाए गए और गिरिराज महाराज के सहस्त्रनाम पाठ के साथ पुष्प, 151 लीटर दूधधार, विभिन्न पकवानों से भोग लगाकर, पंचामृत, तुलसी दल व परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले समस्त कुंडों के जल से गोविंदाभिषेक किया गया। सभी ने दोपहर में आन्योर परिक्रमा मार्ग स्थित गुरु कार्ष्णि आश्रम से परिक्रमा शुरू की।
अध्यक्ष अजय सिंघल ने बताया कि गुरु कार्ष्णि आश्रम आज वैष्णव पद्धति से 11 हजार किलो के व्यंजनों के छप्पन भोग के साथ विभिन्न फल और फूलों से अलंकृत किया जाएगा। गोवर्धन तलहटी में आन्योर बड़ी परिक्रमा मार्ग स्थित गुरु कार्ष्णि आश्रम को कोलकाता के कारीगरों द्वारा क्षीरसागर के रूप में शेष नाग पर भव्य फूल बंगला सजाया गया है। जगमग रोशनी देखते ही बन रही है।
द्वारिकाधीश मंदिर मथुरा के महंत शरद शंकर द्वारा गिरिराज महाराज को रत्नों से जड़ित पोशाक से रमणीक श्रृंगार में सजाया गया है।
सह संस्थापक मयंक कुमार अग्रवाल ने बताया कि दोपहर 12 बजे से श्री गिर्राज महाराज के दिव्य छप्पन भोग व फूल बंगले के दर्शन लाभ प्राप्त होंगे। आश्रम को राजस्थानी परिवेश में सजाया गया है। इस बार लोक नृत्य कला और कठपुतली शो का एक अनूठा कार्यक्रम भी होगा।
महोत्सव में साधु सेवा और महाप्रसादम की व्यवस्था भी की गई है। रात्रि में भजन संध्या और गिरिराज जी की महाआरती की जाएगी।
इस अवसर पर विकास वर्मा, पुनीत अग्रवाल, मयंक जैन, विजय बंसल, अंकुर अग्रवाल, अमित सिंघल, आशीष बंसल, बाल मुकुंद अग्रवाल, अतुल गोयल, अजय शिवहरे, महंत कपिल नागर, विजय अग्रवाल, रविन्द्र गोयल, नीरज मित्तल, संतोष मित्तल, विकास जैन, अनिल अग्रवाल, वीरेंद्र सिंघल, सीमा गोयल, आशी अग्रवाल, ज्योति मित्तल, रुचि बंसल, शिवानी सिंघल, कल्पना जैन, मधु गोयल, कविता अग्रवाल, साक्षी जैन, रेखा माहेश्वरी, हेमा, अमीषा, निशि, रितु, शालू, पूजा आदि मौजूद रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.