Agra News: पोशाक अर्पण रथयात्रा में गूंजे श्याम नाम के जयघोष, रविवार को होगा सामुहिक विवाह समारोह

Religion/ Spirituality/ Culture

आगरा: श्री श्याम लाडला परिवार सेवा समिति की ओर से शनिवार को रावतपाड़ा से भव्य पोशाक अर्पण रथयात्रा श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में निकाली गई। रथयात्रा में खाटू श्याम की दिव्य पोशाक के दर्शन कर श्रद्धालु भाव-विभोर नजर आए। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा, आरती और श्याम जयघोषों के साथ श्याम पालकी का स्वागत किया गया, जिससे पूरा क्षेत्र श्याममय हो उठा।

समिति के अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने बताया कि संस्था के सातवें वार्षिकोत्सव के अवसर पर 14 दिसंबर को हरीपर्वत स्थित एमडी जैन में सात कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके अगले दिन 15 दिसंबर को चित्र-विचित्र महाराज द्वारा भव्य श्याम संकीर्तन का आयोजन होगा। इन आयोजनों के आमंत्रण स्वरूप ही पोशाक अर्पण रथयात्रा निकाली गई।

रथयात्रा में सर्वप्रथम विघ्नहर्ता गणेश जी की झांकी, इसके बाद महाकाल की पालकी, भैरव बाबा की झांकी, श्रीरामचंद्र जी, मां चामुंडा देवी तथा राधा-कृष्ण की आकर्षक झांकियां शामिल रहीं। समिति की ओर से सात प्रमुख देवस्थानों—खाटू श्याम (सीकर व आगरा), महाकाल (उज्जैन), बांके बिहारी (वृंदावन), मैया नरी सैमरी, मनःकामेश्वर नाथ सहित अन्य देवालयों में श्याम संकीर्तन के लिए पोशाक अर्पित की गई।

महामंत्री राजीव अग्रवाल और सौनेन्द चौहान ने बताया कि रथयात्रा मनकामेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर जौहरी बाजार, दरेसी, बांस का बाजार, पथवारी और बेलनगंज होते हुए जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर पर संपन्न हुई। रावतपाड़ा, कचहरी घाट, छत्ता बाजार और जीवनी मंडी में बनारस के घाटों की तर्ज पर भव्य आरती का आयोजन किया गया।

खाटू श्याम मंदिर पहुंचने पर तोरण द्वार के नीचे शंखनाद के साथ दिव्य श्रृंगार में सजे श्याम बाबा की आरती कर पोशाक अर्पण की गई। श्याम बाबा का मनोहारी श्रृंगार सोनू गोयल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सौनेन्द चौहान, अमित गोयल, विनय अग्रवाल, सचिन गर्ग, रवि गुप्ता, कुशाग्र बंसल, अमित अग्रवाल, महेश अग्रवाल, रविकांत शर्मा, रिंकू चाहर, अनुराग गुप्ता, प्रदीप झा सहित बड़ी संख्या में श्यामप्रेमी उपस्थित रहे।