आगरा के श्री मनकामेश्वर मंदिर में से एक श्रद्धालु का मोबाइल चोरी हो गया. चोर सीसीटीवी में कैद हो गया है. यह घटना 12 अगस्त की है लेकिन वीडियो अब सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया है. इसकी शिकायत भी थाना मंटोला में दर्ज कराई गई है.
ये है मामला
शिकायतकर्ता रोनक अरोड़ा पुत्र गुरमीत सिंह अरेाड़ा निवासी पांडव नगर थाना शाहगंज ने थाना मंटोला में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि 12 अगस्त को शाम करीब साढ़े पांच बजे वह मनकामेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे. दर्शन करते समय उनका मोबाइल एप्पल 12 प्रो मैक्स गुम हो गया.
सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
बाद में उन्होंने मंदिर के सीसीटीवी चेक किए और इसकी फुटेज निकाली तो एक ब्लैक शर्ट में घूम रहे युवक ने मौका पाते ही फोन चोरी कर लिया. शिकायतकर्ता का कहना है कि मोबाइल में उनका जरूरी डाटा भी है।