आगरा। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने समाज में ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और निस्वार्थ सेवा का संदेश देते हुए एसओएस संस्था से जुड़े छह ऑटो ड्राइवर वॉलिंटियर्स को सम्मानित किया। यह सम्मान न केवल इन नागरिकों की सेवा भावना का प्रतीक बना, बल्कि पूरे समाज के लिए नैतिक मूल्यों को मजबूत करने वाली प्रेरणा भी बनकर सामने आया।
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसओएस ऑटो वॉलिंटियर्स नूर मोहम्मद, नीरज तिवारी, विजेंद्र कुमार, शकील अहमद और मातादीन सहित कुल छह वॉलिंटियर्स को सम्मानित किया गया। उन्हें पुलिस आयुक्त दीपक कुमार और जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में एसओएस के संस्थापक डॉ. नवीन गुप्ता भी मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस आयुक्त ने डॉ. नवीन गुप्ता को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मानित वॉलिंटियर्स ने शहर में ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ कई बार जरूरतमंदों की मदद की है। इन ऑटो चालकों ने अपने ऑटो में छूटे यात्रियों के लाखों रुपये नकद और कीमती सामान सुरक्षित लौटाकर मानवता और जिम्मेदारी की मिसाल पेश की। उनकी सेवा भावना ने यह साबित किया कि वर्दी के बिना भी अनुशासन, कर्तव्य और देशसेवा निभाई जा सकती है।
गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर इन ऑटो वॉलिंटियर्स को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करना एक मजबूत सामाजिक संदेश है कि ईमानदारी और सेवा को शासन-प्रशासन गंभीरता से पहचानता है और प्रोत्साहित करता है। इस पहल से आम नागरिकों में भी सकारात्मक प्रतिस्पर्धा और नैतिक साहस को बढ़ावा मिलेगा।
एसओएस संस्था ने इस सम्मान समारोह के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सम्मान ईमानदार नागरिकों का मनोबल बढ़ाते हैं और समाज में भरोसे, सहयोग व संवेदनशीलता की भावना को मजबूत करते हैं। संस्था का कहना है कि जब प्रशासन और समाज मिलकर अच्छे कार्यों को पहचान देता है, तभी एक सुरक्षित, जिम्मेदार और संवेदनशील शहर का निर्माण संभव होता है।

