आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट: दूसरे कॉरिडोर पर भी काम शुरू, बनेंगे 14 मेट्रो स्टेशन

स्थानीय समाचार

आगरा मेट्रो : दूसरे कॉरिडोर पर भी काम शुरू, बनेंगे 14 मेट्रो स्टेशन, इतना समय लगेगा

आगरा। मेट्रो प्रोजेक्ट के अंतर्गत ताज पूर्वी गेट से सिकंदरा तक आगरा मेट्रो का पहला कॉरिडोर बनाया जा रहा है। इस कॉरिडोर में कई अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन भी बनाएंगे। वहीं दूसरी ओर कालिंदी विहार से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन तक बनाए जाने वाले दूसरे कॉरिडोर को लेकर भी कवायद शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) ने आगरा और कानपुर में बनाए जाने वाले दूसरे कॉरिडोर के डिजाइन सर्वे का काम दे दिया है।

आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट निदेशक अरविंद राय ने बताया कि आगरा मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर को तैयार करने के लिए एलाइनमेंट, स्टेशन के निर्माण, यांत्रिक एवं विद्युत कार्य के विस्तृत डिजाइन बनाने पर लगभग ₹24 करोड़ रुपये खर्च होगा। इस सर्वे के लिए नवंबर 2021 में टेंडर निकाले गए थे, अनुमानित कीमत ₹35 करोड़ रुपये रखी गई थी। तीन कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा में सिस्त्रा एमवीए कंसल्टिंग कंपनी ने 23.85 करोड़ की सबसे कम बोली लगाकर यह प्रोजेक्ट हासिल किया।

अरविंद राय ने बताया कि दूसरे कॉरिडोर की लंबाई लगभग 15.4 किलोमीटर है। इसमें 14 मेट्रो स्टेशन बनेंगे और पूरा कॉरिडोर एलिवेटेड होगा। दूसरे कॉरीडोर में कालिंदी विहार में दूसरा मेट्रो डिपो बनाया जाएगा। इस पूरे कार में लगभग 4 साल लग सकते हैं।