आगरा: फतेहपुरसीकरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार पर एक और मुकदमा दर्ज हो गया है। यह मुकदमा उनके पैसे बांटने के बयान पर हुआ है। इस दौरान उन्होंने फौजी की वर्दी पहनी हुई थी। थाना हरिपर्वत में पुलिस की निर्वाचन फ्लाइंग स्क्वायड ने यह मुकदमा दर्ज कराया।
रामनाथ सिकरवार ने विगत दस अप्रैल को संजय प्लेस स्थित एक रेस्टोरेंट में कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र के विमोचन कार्यक्रम में बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उनके ऊपर दर्जनों मुकदमे जान-बूझकर दर्ज किए जा रहे हैं। आचार संहिता उल्लंघन और नोट बांटने का वीडियो प्रसारित होने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि उस समय वह प्रत्याशी घोषित नहीं हुए थे। सरकार उन्हें पेंशन देती है। इस पैसे को वह किसी को भी दे सकते हैं या बांट सकते हैं। भविष्य में भी वह इसी तरह रुपये बांटते रहेंगे। उन्हें कोई रोक नहीं सकता है। बयान देते समय उन्होंने फौजी की वर्दी पहनी हुई थी। उनका यह बयान इंटरनेट पर प्रसारित हो गया था।
रामनाथ सिकरवार ने कहा कि भयभीत लोग मुझ पर मुकदमे लगा रहे हैं। मेरे रथ का पहिया नहीं रोक पाएंगे। मुझ पर मुकदमे लगते रहेंगे। मैं इनसे डरूंगा नहीं।
पुलिस की उत्तर विधान सभा निर्वाचन फ्लाइंग स्क्वायड के एसआई देवेंद्र सिंह की शिकायत पर थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमे में आचार संहिता के उल्लंघन के साथ ही लोक सेवक की पोशाक पहन कर धोखाधड़ी करने की धारा भी लगाई गई है।
मुकदमे को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अमित सिंह का कहना है कि रामनाथ एक फौजी हैं। फौजी कभी रिटायर नहीं होता। देश में एक फौजी के ऊपर वर्दी पहनने पर मुकदमा दर्ज करना बहुत ही शर्मनाक है। यह सत्ताधारियों की चाल है।
बता दें कि इससे पहले रामनाथ सिकरवार पर चुनाव प्रचार के दौरान एक जेसीबी पर बैठे समर्थकों ने फूल बरसाए थे। जेसीपी पंचायत की थी। इस मामले में भी उन पर मुकदमा दर्ज हुआ था।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.