Agra News: भाजपा नेता पर हुआ सूदखोरी-धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, क्रॉस एफआईआर होने पर पुलिस जांच में जुटी

Crime

आगरा: भाजपा नेता उमेश सैंथिया के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। उन पर सूदखोरी, धोखाधड़ी, छेड़छाड़ और मारपीट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा गया है। दल बदलने को लेकर यह नेता हमेशा सुर्खियों में रहा है। हालांकि उमेश सैंथिया द्वारा भी गंभीर धाराओं में क्रास एफआईआर दर्ज कराई गई है। दोनों ही पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कराने के मामले को लेकर पुलिस मुस्तैदी के साथ इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

मामला सदर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। डिफेंस स्टेट निवासी मुकेश मित्तल का आरोप है कि उन्होंने भाजपा नेता उमेश सैंथिया से एक लाख रुपए निजी जरूरत पर ब्याज पर लिए थे। गारंटी के तौर पर ब्लैंक चेक साइन करके दी गई थी। बदले में उन्होंने अपनी फर्म सैंथिया फिलिंग स्टेशन के खाते से पैसा ट्रांसफर कर दिया था। इसके बाद यूपीआई आईडी से उसने 50 हजार रुपए लौटा दिए लेकिन उमेश सैंथिया ने उनके गारंटी के तौर पर रखिए चेक में ढाई लाख रुपए भरकर चेक के हिसाब से ढाई लाख रुपए का नोटिस दे दिया।

जब उमेश सेतिया से कहा गया कि आपने यह गलत किया है। वह चेक गारंटी के तौर पर थे और रकम सिर्फ 50,000 शेष रह गई थी तो ढाई लाख रुपए कहां से आए। इस पर उन्होंने उसने शेष रकम लौटा कर चेक ले जाने को कहा। 19 मई 2023 को जब वह अपने बेटे के साथ उमेश सैंथिया के घर के सामने बने मंदिर से गुजर रहा था तभी उमेश, उसका बेटा अभय और मोनी त्यागी सहित आधा दर्जन अज्ञात लोग लाठी डंडे लेकर आए, पूरा ढाई लाख मांगने लगे। इसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर उनकी 21 वर्षीय बेटी आई तो उसके वक्ष के कपड़े फाड़कर उसकी बेइज्जती करते हुए उससे भी मारपीट की।

इस प्रकरण में उमेश सैंथिया ने मुकेश मित्तल, पियूष मंगल, आदित्य, मुकेश की पुत्री और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि उन्होंने बकाया पैसे के लिए नोटिस भेजा था तो आरोपी रंजिश मानने लगे। इन्होंने उन्हे और उनके बेटे के साथ मारपीट की। बेटे का गला दबाकर मारने का प्रयास किया। बचाने आई उनकी बेटी के कपड़े फाड़ दिए और अश्लील हरकत की।

दोनों ही मामलों में थाना प्रभारी नीरज का कहना है कि दोनों पक्षों का मुकदमा लिखा गया है। प्रारंभिक जांच में दोनों पक्षों के बीच लेनदेन को लेकर मारपीट की बात सामने आई है। जांच की जा रही है। विवेचना के आधार पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।