Agra News: केनरा बैंक ने शुरू की क्रेस्ट प्रीमियम बैंकिंग सेवा, ग्राहकों को दी जानकारी

विविध

आगरा। केनरा बैंक ने दस लाख रुपये तक की धनराशि बैंक खाते में रखने वाले खाताधारकों को केनरा क्रेस्ट प्रीमियम बैंकिंग सेवा के बारे में जानकारी दी। शुक्रवार को हरीपर्वत स्थित होटल होली डे इन में केनरा बैंक द्वारा आयोजित ग्राहक सेवा समारोह का शुभारंभ महाप्रबंधक रजनीकांत और क्षेत्रीय प्रमुख मनोज कुमार रमण ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

समारोह में फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, जैतपुरकलां, बाह, पिनाहट, तांतपुर, खेरागढ़, एत्मादपुर आदि क्षेत्रों से आए खाताधारकों को केनरा क्रेस्ट प्रीमियम सेवा के बारे में जानकारी देते हुए महाप्रबंधक अंचल कार्यालय रजनीकांत ने कहा कि केनरा क्रेस्ट एक प्रीमियम बैंकिंग सदस्यता कार्यक्रम है, जिसे व्यक्तिगत बैंकिंग और शानदार जीवनशैली लाभों का मिश्रण प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है।

केनरा क्रेस्ट पारंपरिक बैंकिंग से आगे बढ़कर कई तरह के विशेष जीवनशैली लाभ प्रदान करता है। ये सेवा लाउंज, कस्टम कार्ड, एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, डाइनिंग रिवॉर्ड, विशेष होटल में ठहरने, असीमित फिटनेस सदस्यता आदि प्रदान करती है।

क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख मनोज कुमार रमण ने बताया कि केनरा क्रेस्ट का यह कार्यक्रम द्वारा अपनी तरह की यह पहली पहल विशेष रूप से उन व्यक्तिगत बचत खाताधारकों के लिए उपलब्ध है जो पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। उन्हें उनकी बैंकिंग और जीवनशैली दोनों को बेहतर बनाने के लिए किसी भी शाखा में व्यक्तिगत और प्राथमिकता वाली सेवाएं प्रदान की जाती हैं।

उन्होंने कहा कि केनरा क्रेस्ट कार्यक्रम 10 लाख से लेकर 50 लाख से कम राशि रखने वाले ग्राहकों के लिए है। पात्र ग्राहक एक सरल डिजिटल इंटरफ़ेस के माध्यम से आसानी से कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम में शामिल होते ही उन्हें देश की किसी भी केनरा बैंक शाखा में विशेष सेवा उपलब्ध होगी। सदस्य ईज़ी डिनर मेंबरशिप, फ़िटपास प्रो मैक्स मेंबरशिप के ज़रिए प्रीमियम डाइनिंग ऑफ़र का आनंद ले सकते हैं, जिसमें असीमित जिम एक्सेस और किसी भी समय चेक-इन जैसी सुविधाओं के साथ लक्जरी होटलों में विशेष ठहरने के लाभ शामिल हैं।

कार्यक्रम में बैंककर्मियों द्वारा नाटक के माध्यम से केनरा क्रेस्ट सेवा के बारे में बताया गया। साथ ही बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक सुबोध कुमार मलिक और पीवी हरी, अभिषेक लवानिया, जितेंद्र, अभिनव शर्मा, आकाश दीप ने व्यवस्थाएं संभालीं। कार्यक्रम का संचालन सीमा मुलानी ने किया।