आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र के कसेरट बाजार में एक दुकानदार के साथ मारपीट और धमकी का मामला सामने आने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पीड़ित दुकानदार ने अभिषेक चौरसिया पर जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित के अनुसार 7 जनवरी 2026 को आरोपी ने पैसे की मांग की। इनकार करने पर उसने गाली-गलौज करते हुए दुकान में घुसकर मारपीट की। दुकानदार का कहना है कि पूरी घटना दुकान में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है और वीडियो फुटेज उसके पास मौजूद है, जिसे वह साक्ष्य के रूप में पुलिस को सौंपने के लिए तैयार है।
दुकानदार ने यह भी आरोप लगाया कि मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। 11 जनवरी 2026 को आरोपी ने दोबारा संपर्क कर जान से मारने और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। लगातार मिल रही धमकियों के कारण पीड़ित और उसका परिवार भय और तनाव में है।
पीड़ित ने ताजगंज थाना पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उसका कहना है कि आरोपी का स्थानीय स्तर पर प्रभाव होने के कारण उसे निष्पक्ष न्याय मिलने की आशंका सता रही है। उसने पुलिस से सुरक्षा और निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है।
घटना को लेकर स्थानीय व्यापारियों में भी आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि यदि ऐसे मामलों में समय रहते कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो बाजारों में डर का माहौल बनेगा और छोटे दुकानदार खुद को असुरक्षित महसूस करेंगे। अब सभी की निगाहें पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

