आगरा: शहर में एक बार फिर एक युवक द्वारा किशोरी के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। किशोरी की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी जीतू को मदिया कटरा से गिरफ्तार कर लिया।
मामला लोहामंडी थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र की एक महिला अपनी बेटी के साथ किराए के मकान में रहती है। मकान के सामने पहले जीतू नामक युवक भी परिवार सहित रहता था। जीतू ने बेटी के कुछ फोटो खींच लिए। इसके बाद फोटो वायरल करने की धमकी देकर परिजन व किशोरी को ब्लैकमेल करने लगा। वह रुपयों की भी मांग करने लगा। किशोरी ने डर की वजह से कुछ रुपये दे भी दिए। इसके बाद आरोपी और रुपयों की मांग करने लगा।
एक दिन उसने किशोरी को रत्नमुनि इंटर कॉलेज के पास बुलाया। किशोरी ने रुपये नहीं दिए तो आरोपी ने मारपीट कर चाकू दिखाकर मोबाइल फोन ले लिया। उसे गिरवी रख रुपये ले गया। पुलिस ने लोहामंडी के नौबस्ता निवासी जीतू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।