आगरा। सरसों के पुष्पों से सजे मंदिर में बसन्त उत्सव पर श्रीजगन्नाथ जी ने बसन्ती घटा रूप में श्रद्धालुओं को दर्शन दिए। बसंत उत्सव के उपलक्ष्य में श्रीजगन्नाथ जी को बहन सुभद्रा व भाई बलराम संग पीत वस्त्र धारण कराए गए। श्रीहरि की इस मनमोहक छवि के दर्शक को हर भक्त आतुर था। हर तरफ बसंत के रंगों की छटा बिखरी थी। मंदिर में हर तरफ बसंत की छटा बिखरी थी। ज्यादातर श्रद्धालु भी श्रीहरि के दर्शन करने पीले वस्त्र पहनकर ही पहुंचे।
कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ जी मंदिर (इस्कॉन मंदिर) के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप द्वारा भगवान का विशेष श्रंगार किया गया। संध्या काल में अधिवास पूजन के उपरान्त संकीर्तन मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मृदंग और मजीरों संग हरे रामा, हरे कृष्णा के संकीर्तन पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर शैलेन्द्र अग्रवाल, राहुल बंसल, आशु मित्तल, ओम प्रकाश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, शैलेश बंसल, त्रिलोक चंद्र अग्रवाल, सूरज प्रभु, राजीव महलोत्रा आदि उपस्थित रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.