Agra News: बैंक मैनेजर अपनी शकी पत्नी से परेशान, हर 20 मिनट में करती वीडियो कॉल

स्थानीय समाचार

आगरा के सदर क्षेत्र में एक बैंक मैनेजर अपनी शकी पत्नी से परेशान है। पति का कहना है कि कभी खाना खाने, कभी चाय पीने, कभी कुछ पूछने के बहाने हर घंटे करीब तीन बार वीडियो कॉल करती है। इतना ही नहीं बाजार में खरीदारी के समय भी लोकेशन के लिए ऐसा करती है।

मामला सदर क्षेत्र का है। युवती की शादी आठ महीने पहले सिकंदरा क्षेत्र में हुई है। पति एक बैंक में मैनेजर हैं। दोनों साथ में ही रहते हैं। पति का कहना है कि इसके बावजूद एक-दूसरे के लिए पराए हैं। शादी होने के तीन महीने तक सब ठीक था। बैंक में कभी-कभी ज्यादा काम होने से घर आने में देर हो जाती है। पहले तो पत्नी देर आने पर सवाल करती थी, अब शक करने लगी है। उसे लगता है कि पति कहीं और तो नहीं चले गए हैं।

इसकी जासूसी करने के लिए वीडियो कॉल करती है। कई बार समझाने की कोशिश की। बैंक में हर तरह के लोगों से बातचीत करनी पड़ती है, लेकिन पत्नी मानने को तैयार नहीं। पत्नी ने परिवार परामर्श केंद्र में मदद की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि उसे पति के हावभाव व देरी से आने की वजह से शक है।

मोबाइल नहीं तो नहीं जाऊंगी पति के साथ

एक अन्य मामला एत्माद्दौला थाना क्षेत्र का है। यहां पति ने मोबाइल नहीं दिलाया तो पत्नी मायके पहुंच गई। अब वो घर वापस नहीं आ रही है। पति ने कई बार बुलाने का प्रयास किया, लेकिन वो किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं है।

एत्माद्दौला निवासी युवती की शादी छह महीने पहले सेवला में हुई थी। युवक प्राइवेट नौकरी करता है। शादी के बाद पत्नी-पति से मोबाइल मांगने लगी। पति ने देने से मना कर दिया। बोला, मेरे घर में कोई औरत मोबाइल नहीं चलाती है तुम भी नहीं चलाओगी। इस पर पत्नी शादी के दो महीने बाद ही नाराज होकर मायके आ गई। पीड़ित ने बताया कि चार महीने से वो मायके में है। कई बार बुलाने के बाद भी पति के घर आने के लिए तैयार नहीं है।

उसका कहना था कि जब तक मोबाइल नहीं मिलेगा, वह नहीं आएगी। रविवार को पति-पत्नी को तारीख पर बुलाया था। दोनों के बीच फिर से बात हुई। पत्नी को बहुत समझाया गया, लेकिन वो नहीं मानी। दोनों के बीच कोई समझौता नहीं हो सका, जिसके बाद मामले में अगली तारीख दे दी गई है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.