आगरा। नगर निगम में कबाड़ से तैयार की जा रही महापुरुषों, पशु-पक्षियों की कलाकृतियों को शहर के सेल्फी प्वाइंट विभिन्न चौराहों और मार्गों पर स्थापित कराया जाएगा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने आज शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम को इस आशय के निर्देश दिये।
नगरायुक्त आज आईएसबीटी अवस्थित नगर निगम की कर्मशाला और ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण कर रहे थे। कर्मशाला में वेस्ट टू वंडर के तहत बनाई गयी कलाकृतियों के निरीक्षण के उपरांत नगरायुक्त ने सहायक नगरायुक्त को निर्देशित किया कि समस्त कलाकृतियों, प्लांटरस को सेल्फी प्वाइंट, चौराहों एवं अन्य निर्धारित स्थलों पर रखवाया जाए। उन्होंने कहा कि कलाकृतियों को छोटी डिजाइन में बनवाने को संबंधित संस्था को निर्देशित किया जाए।
कर्मशाला वाले मार्ग पर सीएंडडी वेस्ट पाये जाने और पानी का छिड़काव न होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए एसएफआई संजीव यादव को उक्त मार्ग पर पानी का छिड़काव कराने के निर्देश दिये। इस दौरान कार्यशाला के मुख्य गेट पर लाइट जली पाये जाने पर उन्होंने निर्देश दिया कि उक्त स्थल के साथ साथ शहर के किसी भी स्थान पर दिन में जली पाई जाने पर संबंधित कर्मचारी की जबावदेही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने एसएफआई वाहन और स्टोर कीपर को निर्देशित किया कि कार्मशाला एवं आईडीएस परिसर में खड़े कंडम एवं क्षतिग्रस्त वाहनों का चिन्हांकन करते हुए समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
कर्मशाला परिसर के बाहर रिक्त भूमि के संबंध में आरआई वैभव यादव को उक्त भूमि का आवास विकास प्राधिकरण से परीक्षण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा क यदि उक्त भूमि नगर निगम की है तो उसकी बाउंड्रीवाल कराना सुनिश्चित करें।
निर्माणाधीन फिक्स कॉपेक्ट ट्रांसफर स्टेशन का भी उन्होंने निरीक्षण किया। एसएफआई सुदेष कुमार ने नगरायुक्त को अवगत कराया कि एफसीटीएस के निर्माण के उपरांत 150 से 200 टन कचरा प्रतिदिन परिवहन किया जा सकेगा जिससे कूड़ा ट्रांसफर में सुविधा रहेगी। नगरायुक्त ने एसएफआई सुदेश कुमार यादव को निर्माणाधीन एफसीटीएस के निर्माण कार्य के दौरान ग्रीन कवर एवं उक्त स्थल पर पानी का छिड़काव कराने के भी निर्देश दिये।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.