आगरा कॉलेज के प्राचार्य निलंबित, सी के गौतम को मिला चार्ज

स्थानीय समाचार

आगरा। आगरा कॉलेज के प्राचार्य अनुराग शुक्ला को शासन की ओर से निलंबित कर दिया गया है। उनके स्थान पर प्रो,सीके गौतम को चार्ज दिया जा रहा है। आगरा कॉलेज के प्राचार्य निलंबित होने की खबर से कॉलेज में खलबली मच गई है।

अभी प्राचार्य अनुराग शुक्ला को मंडलायुक्त कार्यालय से अटैच किया गया है। उन पर लगे आरोपों की जांच पूरी होने तक वह मंडलायुक्त कार्यालय में ही रहेंगे। जांच की अवधि ती माह की बताई जाती है।

बताते हैं कि आगरा कालेज के प्राचार्य के खिलाफ अनेक मामलों की जांच चल रही थी। शिक्षकों के बीच भी गुटबाजी बढ रही थी। शिक्षकों और कर्मचारियों की ओर से उन पर अनेक आरोप लगाए गए थे इस मामले में उच्च शिक्षा मंत्री को भी अवगत कराया गया था। कॉलेज के शिक्षकों ने भी धरना दिया था।

कॉलेज का विवाद लखनऊ के दरबार तक पहुंच गया था। मुख्यमंत्री स्तर पर इस मामले के निस्तारण के लिए दो कमेटी बनाई गई थी। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी थी शासन की रिपोर्ट के बाद अब प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई की गई है। सूत्रों का कहना है कि शासन की ओर से एक और कमेटी गठित की गई है वह इस मामले की जांच करेगी ।