Agra News: स्कूलों के निकट गुटखा-सिगरेट बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई, ठोका जुर्माना

स्थानीय समाचार

आगरा। जिला प्रशासन ने शुक्रवार को शहर के विद्यालयों की सौ गज की परिधि के अन्दर सिगरेट, तम्बाकू, गुटका एवं अन्य तम्बाकू निर्मित उत्पादों को विक्रय करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया।

अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) संजीव कुमार शाक्य के नेतृत्व में डिप्टी सीएमओ डॉ.एसके राहुल तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने 14 दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की। इन दुकानदारों से 2650 रुपये का जुर्माना वसूला गया। उन्हें भविष्य में विद्यालयों की 100 गज की परिधि के अन्दर सिगरेट, तम्बाकू, गुटका एवं अन्य तम्बाकू निर्मित उत्पादों को विक्रय न करने की चेतावनी भी दी गई।

कार्रवाई करने वाली टीम में दीपेश जैन, उ०नि० थाना हरीपर्वत, पूजा कुलश्रेष्ठ, काउन्सलर एन.टी.सी.पी. व नीरज सैनी जिला समन्वयक, पी.सी.पी.एन.डी.टी. भी शामिल थे।