आगरा: शहर में शादी समारोहों में नकदी और आभूषणों से भरे बैगों की सभी चोरियों का पुलिस भले ही खुलासा न कर सकी हो, लेकिन उप्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के बेटे की शादी से दुल्हन का बैग को चोरी का खुलासा आठ दिन के भीतर कर दिया।
पुलिस ने बैग चोरी करने वाले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके पास से पांच लाख रुपये और जेवर बरामद कर लिए। गिरफ्तार युवक मध्य प्रदेश के शासी गैंग का सदस्य है। डीसीपी ने उसे पकड़ने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया।
आठ दिन पहले राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी के बेटे की शादी लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में हुई थी। इस शादी से दुल्हन का बैग गायब हो गया था। बैग में मेहमानों द्वारा दिए जाने वाले लिफाफों के अलावा ज्वैलरी भी थी। मैरिज होम में तलाश के बाद सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो उसमें दो संदिग्ध दिखे।
थाना लोहामण्डी क्षेत्रान्तर्गत शादी से नगदी व आभूषण के बैग चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए सर्विलांस,SOG व लोहामण्डी पुलिस द्वारा घटना मे संलिप्त 01 अभि0 की गिर0 व कब्जे से चोरी का शत-प्रतिशत सामान(5लाख रू0, 2 अंगूठी व 1 जोड़ी पायल)बरामदगी के संबंध मे @DCPCityAgra की बाइट। https://t.co/Uqxa561N1C pic.twitter.com/9hbAb1GPHj
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) November 29, 2023
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि लोहामंडी थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ईस्ट जोन ने गैंग की लोकेशन ढूंढ निकाली और एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया। उसकी जानकारी पर पांच लाख रुपये और ज्वैलरी बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश का शासी गैंग शादी समारोह में चोरी करने के लिए सक्रिय रहता है। गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पकड़े गए गैंग के सदस्य ने पुलिस को बताया कि वे शादियों को चिह्नित करते हैं। जहां ज्यादा भीड़ होती है, वहां पूरी प्लानिंग के साथ मौका देखकर सामान चोरी कर लेते हैं। ज्यादातर यह दुल्हन और दूल्हे के परिवार वालों पर नजर रखते थे।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.