Agra News: लेडी लॉयल और एसएन मेडिकल के 73 पुराने भवन ध्वस्त होंगे

स्थानीय समाचार

आगरा: लेडी लॉयल और एसएन मेडिकल कॉलेज के परिसर में स्थित कुल 73 पुराने भवनों को ध्वस्त किया जाएगा। पुराने भवनों को ध्वस्त कराने के लिए शासन स्तर से ही संस्था नामित की जाएगी।

कॉलेज में लेडी लॉयल के विस्तारीकरण की योजना के तहत निष्प्रयोज्य भवनों के ध्वस्तीकरण आदेश शासन स्तर से जारी कर दिया गया है।

एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि लेडी लॉयल परिसर में स्थित 42 और एसएन मेडिकल कॉलेज परिसर के 31 पुराने भवनों को ध्वस्त किया जाना है। इन भवनों को पीडब्ल्यूडी की ओर से निष्प्रयोज्य घोषित किया जा चुका है।

मेडिकल कॉलेज में जिन पुराने भवनों को ध्वस्त किया जाना है, उसमें प्रमुख रूप से एसआईसी भवन, एनएक्सई-ए, वार्डन रेजीडेंस, गायनी ब्लॉक, ओल्ड डॉक्टर्स रेजीडेंट आदि शामिल हैं। शासन स्तर से ही भवनों को ध्वस्त कराने के लिए संस्था और समय सीमा का निर्धारित की जाएगी। पुराने भवनों को ध्वस्त किए जाने के संबंध में कैबिनेट स्तर से मंजूरी हो गई है।