-जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया ने वित्तीय वर्ष 2025 26 के लिए पेश किया बजट।
-बजट बैठक में सांसद चाहर, विधायक वर्मा और कुशवाह समेत जिला पंचायत सदस्य रहे मौजूद।
आगरा। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदोरिया ने बालूगंज स्थित जिला पंचायत सभागार में वित्त वर्ष 2025 26 के लिए शनिवार को बजट पेश किया। बजट में ग्रामीण क्षेत्र में विकास की झलक दिखती है। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया ने कहा कि बजट में अंत्योदय, गरीब किसान महिलाओं युवाओं के उत्थान के साथ विकसित गांव के संकल्प का विशेष ध्यान रखा गया है।
अगले वित्तीय वर्ष के बजट में गांवों में आरसीसी सड़क, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण के लिए 15 करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। निर्माण कार्य और मरम्मत में गुणवत्ता पर फोकस किया जाएगा। प्रधानमंत्री सड़क योजना से छूटी सड़कों की मरम्मत व निर्माण के लिए सात करोड़ रुपए की धनराशि का प्रावधान किया गया है।
जलाशय निर्माण एवं सौंदर्यीकरण की व्यवस्था के लिए चार करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। भूगर्भ जलस्तर बढ़ाने को जलाशय के आसपास पेड़-पौधे लगाने और लोगों के बैठने के लिए बेंच लगाने के लिए चार करोड़ की धनराशि बजट में दी गई है।
ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेल प्रतिभा बढाने के लिए तहसील में मिनी स्टेडियम बनाने के लिए 4: 50 करोड़ रुपए की धन राशि स्वीकृत की गई है। ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदान चिल्ड्रन पार्क के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के लिए बजट में चार करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
महिला सशक्तिकरण पर रहेगा विशेष ध्यान
जिला पंचायत के बजट में ग्रामीण क्षेत्र की गरीब असहाय एससी, एसटी, ओबीसी समाज की महिलाओं के उत्थान के लिए भी प्रावधान किया गया है। इस काम के लिए बजट में दो करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है।
ताज महोत्सव की तर्ज पर सजेगा बटेश्वर मेला
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली बटेश्वर में प्रति वर्ष लगने वाले मेले को ताज महोत्सव की तर्ज पर विकसित करने का संकल्प भी बजट में दिखता है। मेले में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए बजट में एक करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है।
जिला पंचायत इन कामों पर करेगी खर्च
वित्तीय वर्ष 2025 26 के लिए प्रस्तावित बजट में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने ग्रामीण क्षेत्र में सोलर लाइट के माध्यम से प्रकाश व्यवस्था के लिए एक करोड़ रुपए, कूड़ा निस्तारण के लिए एक करोड़ रुपए की धनराशि, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक उच्च प्राथमिक एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में विकास के लिए एक करोड़ रुपए, विज्ञापन मद के लिए बीस लाख की धनराशि, देवीय आपदा एवं महामारी बीमारी आकस्मिक मत खर्च के लिए भी 20 लाख रुपए, पौधा रोपण के लिए दस लाख , स्कूलों में खेल कूद के लिए 40 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा जिला पंचायत के कर्मचारियों के वेतन एवं भत्ते के लिए पांच करोड़ रुपए की धनराशि निर्धारित की गई है।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने जताया सदस्यों का आभार
बालूगंज स्थित जिला पंचायत सभागार में आयोजित बजट बैठक में बजट प्रस्तुतिकरण के उपरांत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदोरिया ने बैठक में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों एवं जिला पंचायत के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने विभिन्न वार्डों की समस्याओं पर समाधान के लिए अधिकारियों से जवाब मांगे। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदोरिया और सांसद राजकुमार चाहर ने सभी समस्याओं के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।
इनकी रही मौजूदगी
बजट बैठक में फतेहपुरसीकरी के सांसद राजकुमार चाहर, विधायक छोटेलाल वर्मा, विधायक भगवान सिंह कुशवाह, पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उमेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह सहित सभी जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत के अधिकारी मौजूद रहे।