आगरा: सिकंदरा और आवास विकास कॉलोनी क्षेत्र में गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक हजाराें घराें में पाइप्ड नेचुरल गैस की आपूर्ति ठप हो गयी। घरों में लोग खाने और चाय-नाश्ते तक के लिए तरस गये। उन्हें सभी कुछ बाहर से इंतजाम करना पड़ा।
ग्रीन गैस लिमिटेड कम्पनी की टीमें फॉल्ट खाेजने में जुट गयीं। इलाके की छानबीन की गयी लेकिन मामला समझ नहीं आया। बाद में मदर स्टेशन पर फॉल्ट निकला। पता चला कि किसी शरारती ने गैस लाइन का चैम्बर वाल्व बन्द कर दिया था।
ग्रीन गैस के मीडिया समन्वयक विनय भारद्वाज ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे लाइन के पास स्थित ग्रीन गैस का वाल्व चैंबर किसी ने बंद कर दिया था। जिस कारण आपूर्ति बाधित हुई। वॉल्व बंद होने से ट्रांसपोर्ट नगर यूनिट में रेगुलेटर प्रेशर कंट्रोल सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गयी, जिस कारण आपूर्ति बाधित हुई। इसको ठीक कर लिया गया है। आपूर्ति सुबह करीब सवा दस बजे तक सुचारू हो सकी। ग्रीन गैस लिमिटेड ने इस शरारत की पुलिस से शिकायत की है।
तकनीकी खराबी के कारण जयपुर हाउस, आवास विकास, खंदारी, पश्चिम पुरी, शास्त्रीपुरम, बोदला, अलबतिया सहित आसपास के क्षेत्र में हजारों घरों की आपूर्ति बाधित रही।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.