गणेश व मुकुट पूजन के साथ आगरा के ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव का शुभारंभ

स्थानीय समाचार

आगरा: महीने भर तक चलने वाली नगर की मुख्य रामलीला का आज गणेश पूजन व मुकुट पूजन के साथ शुभारंभ हो गया। आज शुक्रवार को अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर रावतपाड़ा में मनःकामेश्वर मन्दिर के निकट बाराद्वारी पर यह पूजन सम्पन्न हुआ।

सायंकाल हुए इस पूजन समारोह में श्रीगणेश जी के साथ राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमानजी जी के मुकुटों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई।

रामलीला कमेटी के पुरोहित डॉ. वेदप्रकाश प्रचेता और उनके सहयोगी आचार्यों पं. शैलेन्द्र शर्मा, पं.अखिलेश जी व सहयोगियों ने सनातन पद्धति से रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल व अन्य पदाधिकारियों के हाथों पूजा-अर्चना कराई। इस अवसर पर महीने भर रामायण व अन्य पाठ करने वाले विप्रजनों और रामलीला का मंचन करने वाले मुख्य स्वरूपों का वरण भी किया गया।

मथुरा की लीला मंडली के निर्देशक नीरज चतुर्वेदी राम, सीता, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न व हनुमानजी के स्वरूपों के साथ पूजन में शामिल हुए।

पूजन में रामलीला कमेटी के राजीव अग्रवाल, अतुल बंसल, मुकेश अग्रवाल, संजय तिवारी, टीएन अग्रवाल, ताराचंद अग्रवाल, भगवान दास बंसल, विष्णु दयाल बंसल, मनोज अग्रवाल पोली, अशोक राठी, विनोद जौहरी, महेश अग्रवाल, विजय गोयल, रामांशु शर्मा, राम सोनू शर्मा, गिरधरशरण अग्रवाल, प्रवीण गर्ग, संजय सिंघल, अंजुल बंसल, राहुल गौतम, मनोज अग्रवाल, राममोहन शर्मा आदि ने भी भाग लिया। राजा दशरथ बनने जा रहे संजय अग्रवाल और जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेशचंद्र गर्ग, महामंत्री मनोज अग्रवाल भी पूजन में शामिल हुए।

रामलीला में कल शनिवार को श्रीमनःकामेश्वर नाथ के मुकुट की शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा परम्परागत रूप से कालीबाड़ी नूरी दरवाज़े से शुरू हो कर विभिन्न झांकियों और बैंड बाजों के साथ रावतपाड़ा स्थित मनःकामेश्वर मन्दिर पहुंचेगी, जहाँ कोली समाज के लोगों द्वारा लाया गया मुकुट पूजा-अर्चना के साथ शिवलिंग को धारण कराया जाएगा।

-up18news