आगरा: विधायक चौधरी बाबूलाल ने मुख्यमंत्री से कर दी एसडीएम की शिकायत

स्थानीय समाचार

आगरा। विधायकों को अधिकारियों की लापरवाही, अनसुनी करने की आदतों की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करनी पड़ रही है। फतेहपुरसीकरी के विधायक चौधरी बाबूलाल ने मुख्यमंत्री से ऐसी ही शिकायत की है।

विधायक ने शिकायत में कहा है कि उपजिलाधिकारी क्षेत्रीय जनता के कार्यों में रुचि नहीं ले रहे हैं। विधायक ने उन पर दूषित कार्यप्रणाली का आरोप लगाते हुए किसी अन्य स्थान पर स्थानान्तरित किए जाने का अनुरोध किया है।

बताया जाता है कि इस शिकायत पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एस.पी. गोयल ने जिलाधिकारी से इस शिकायती पत्र में उल्लिखित बिन्दुओं की जाँच कराकर, कृत कार्यवाही की आख्या अधिकतम एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के लिये लिखा है। मुख्यमंत्री कार्यालय के इस पत्र के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.