आगरा: रिफाइंड, डिटर्जेंट और सिंथेटिक पाउडर से बन रहा था दूध, खाद्य विभाग ने छापा मार सैकड़ों लीटर दूध किया नष्ट

Crime

आगरा। सिंथेटिक दूध की शिकायत पर सहायक आयुक्त (खाद्य) आगरा के निर्देशन में ग्राम विहारीपुर थाना एत्मादपुर के गांव विहारीपुर में एक डेयरी पर खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा। मौके पर डेयरी स्वामी मुकेश सिंह पुत्र महावीर सिंह मौजूद थे।

डेयरी पर पड़े छापामार कार्रवाई को देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। मौके पर पुलिस बल को भी बुला लिया गया। डेयरी पर 4 ड्रमों में लगभग 650 लीटर मिश्रित दूध, लगभग 6 किलो माल्टोडेक्सड्रिन पाउडर, 2 लीटर रिफाइंड सोयाबीन आयल, 1 किलो रिन्जी ब्राण्ड लिक्विड, एक पालिथिन में 5 किलो अज्ञात रासायनिक पदार्थ तथा 4 किलो अज्ञात रासायनिक पदार्थ लाल केन में मिला। एक कटे हुए ड्रम में मुकेश सिंह एक सफेद रंग के पदार्थ को पानी में मिलाकर प्लंज से मिश्रित दूध में चलाते हुए मिला।

टीम द्वारा सिंथेटिक मिल्क की आशंका पर चारों ड्रमों में रखे मिश्रित दूध के 4 नमूने संग्रहीत कर जब्त किया गया। वहीँ सिंथेटिक मिल्क में 650 लीटर मिश्रित दूध, कीड़े व मक्खियां पड़े होने तथा मानव उपभोग के योग्य न पाये जाने के कारण नियमानुसार नष्ट करा दिया गया।

दूध के सभी नमूने तथा रासायनिक पदार्थ के नमूने इस आशंका के आधार पर कि कृत्रिम दूध बनाने में इनका उपयोग खाद्य कारोबारी द्वारा किया जा रहा था, के नमूने जांच हेतु भेज दिये गये हैं।

इस कार्रवाई के दौरान सहायक उपायुक्त खाद्य (द्वितीय) आगरा एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, रामप्रकाश गंगवार, त्रिभुवन नारायन, सुरेन्द्र गौंण आदि मौजूद रहे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.