आगरा: मात्र 2 ही मिनट में चोर ने बड़े शातिराना अंदाज में एक्टिवा की गायब, सीसीटीवी में दिखा कारनामा

Crime

आगरा। ताज नगरी में वाहन चोर गिरोह तेजी से पैर पसार रहा है। प्रतिदिन कई वाहन चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं। थाना न्यू आगरा क्षेत्र के दयालबाग में भी एक्टिवा चोरी हुई। 2 मिनट में ही चोर ने बड़े शातिराना अंदाज में एक्टिवा को चोरी किया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ है।

पीड़िता मंजू के अनुसार वह दयालबाग के मार्केट में काम से गई थीं। मार्केट के बाहर उन्होंने एक्टिवा खड़ी की, जब वापस आए तो एक्टिवा वहां से गायब थी। मार्केट में लगे सीसीटीवी फुटेज जब देखा गया तो मास्क लगाकर आया एक युवक शातिराना अंदाज में एक्टिवा को ले उड़ा। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस पूरे मामले में मार्केट के लोगों ने बताया कि यह कोई पहली वारदात नहीं है। आए दिन इस मार्केट से वाहन चोरी होते रहते हैं। अब तक 10 से 12 वाहन यहां से चोरी हो चुके हैं । कई बार क्षेत्रीय पुलिस से शिकायत की गई लेकिन पुलिस चोरों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है।