आगरा: बच्चों ने अहिंसा एवम पर्यावरण विषय पर बिखेरे रंग

विविध

आगरा: एस.एस.जैन युवा संगठन के तत्वाधान में रविवार 18 सितंबर को महावीर भवन राजा की मंडी में “अहिंसा एवम पर्यावरण” विषय पर नेपाल केसरी ,मानव मिलन संस्थापक डॉक्टर मणिभद्र मुनि,बाल संस्कारक पुनीत मुनि जी एवं स्वाध्याय प्रेमी विराग मुनि के पावन सान्निध्य में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी तूलिका से रंग बिखेरे।

चित्रकला प्रतियोगिता में गरिमा सुराना, चेतना सुराना, राखी सुराना, भावना जैन, हिना सकलेचा, अंकिता सकलेचा ने सभी व्यवस्थाएं संभाली।

-up18news