12वीं पास के लिए एयरफोर्स में सुनहरा मौका, अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Career/Jobs

पात्रता मापदंड

वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार की जन्मतिथि 26 दिसंबर 2002 से 26 जून 2006 के बीच होनी चाहिए। बात करें अगर भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता की तो इसके लिए पुरुष उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 152.5 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों की हाइट न्यूनतम 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता

एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की शुरुआत 20 मई 2023 से होगी। इस भर्ती प्रक्रिया में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 12वीं में गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी के साथ 50 फीसदी अंक हासिल किया हो। उम्मीदवार के पास तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। वहीं अन्य विषयों के लिए किसी भी विषय से 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

वायु सेना अग्निपथ योजना भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) आदि चरणों से गुजरने के बाद मेडिकल, दस्तावेज सत्यापन के बाद अंतिम चयन होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन आवेदन करने की शुरुआती तारीख- 17 मार्च, 2023
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 31 मार्च 2023 तक
परीक्षा की तारीख-  25 मई 2023

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.