इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर को हटाने के बाद IPL मैचों की मेजबानी पर भी संकट

SPORTS

लखनऊ की पिच पर बवाल क्यों?

सूत्रों के मुताबिक, क्यूरेटर ने दो तरह की काली पिच मुकाबले के लिए एडवांस में बनवाकर रखी थी. लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट ने आखिरी मिनट पर उनसे लाल पिच की डिमांड की. उन्हें फ्रेश लाल पिच बनाने को कहा. ऐसे में नई पिच जो बनीं वो उस लायक नहीं रही, जो मुकाबले के लिए तैयार हो. उसका मिजाज धीमा रहा जो कि T20 क्रिकेट के लिए परफेक्ट नहीं था.

अब सवाल है कि जब टीम मैनेजमेंट को शॉर्ट नोटिस पर लाल पिच चाहिए थी तो फिर कप्तान हार्दिक पंड्या को उसकी आलोचना करने की जरूरत क्यों थी? क्योंकि उनकी आलोचना के बाद ही पिच क्यूरेटर सुरेंद्र कुमार को उनके पद से हटाया भी गया.

लखनऊ में लो स्कोरिंग रहा था दूसरा टी20

बता दें कि लखनऊ में भारत और न्यूजीलैंड के बीच लो स्कोरिंग मुकाबला खेला गया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और सिर्फ 99 रन ही बना सकी. वहीं टीम इंडिया को 100 रन का टारगेट चेज करने में पसीने छूट गए. पिच पर स्पिनरों का बोलबाला रहा, जबकि बल्लेबाज और तेज गेंदबाज अपनी बगले झांकते नजर आए.

– एजेंसी