2023-24 के लिए भारत का रक्षा बजट 52.8 अरब डॉलर तक पहुंचा

National

भारत के साथ दुश्‍मनी करने वाले पाकिस्‍तान का पिछले साल रक्षा बजट 7.5 अरब डॉलर था जो इस साल और कम होने के आसार हैं। इस तरह से भारत अब सेना पर पाकिस्‍तान से 7 गुना ज्‍यादा खर्च कर रहा है। भारत का रक्षा खर्च जीडीपी का करीब दो प्रतिशत है।

वहीं पाकिस्‍तान अपनी कुल जीडीपी का करीब 3 प्रतिशत सेना पर खर्च करता आया है। पाकिस्‍तान भारत को अपना सबसे बड़ा शत्रु मानता है लेकिन हकीकत है कि उसे अब घर में ही बहुत बड़े खतरे का सामना करना पड़ रहा है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्‍तान के आतंकी अमेरिकी हथियारों से लैस हैं और लगातार भीषण हमले कर रहे हैं।

Compiled: up18 News