कपिल देव ने दिया टीम इंडिया के प्लेयर्स को लेकर ऐसा बयान की मच गई खलबली

SPORTS

जब ज्यादा पैसा होता है तो घमंड आ जाता है: कपिल देव

सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और खुद कोच राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में जरूरत पड़ने पर दिग्गज सुनील गावस्कर की सहायता ली है। लेकिन ऐसा न्यू जेनेरशन में नहीं देखने को मिला। कोई भी खिलाड़ी अपनी परेशानी लेकर गावस्कर के पास नहीं गया। इस बात से कपिल देव काफी खफा नजर आए। उन्होंने द वीक से बात करते हुए खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को लेकर बयान दिया है।

कपिल देव ने कहा- ‘मतभेद सामने आते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में अच्छी बात यह है कि वे बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट हैं। नेगटिव बात यह है कि वे सोचते हैं कि वे सब कुछ जानते हैं। मुझे नहीं पता कि इसे इससे बेहतर तरीके से कैसे कहा जा सकता है लेकिन वे कॉन्फिडेंट हैं, वे सोचते हैं कि ‘आपको किसी से पूछने की जरूरत नहीं है’। हमारा मानना है कि एक अनुभवी व्यक्ति आपकी मदद कर सकता है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘कभी-कभी जब बहुत अधिक पैसा होता है तो घमंड आता है। इन क्रिकेटर्स को लगता है कि वे सब कुछ जानते हैं। यही अंतर है। मैं कहूंगा कि ऐसे कई क्रिकेटर हैं जिन्हें मदद की जरूरत है। जब सुनील गावस्कर हैं तो आप बात क्यों नहीं कर सकते? अहंकार कहाँ है? ऐसा कोई अहंकार नहीं है। उन्हें लगता है कि ‘हम काफी अच्छे हैं’। हो सकता है कि वे काफी अच्छे हों, लेकिन किसी ऐसे व्यक्ति से अतिरिक्त मदद जिसने क्रिकेट के 50 सीजन देखे हों, वह चीजों को जानता है। कभी-कभी सुनना आपके विचार को बदल सकता है।’

Compiled: up18 News