बैठक के बाद सुप्रीमो मायावती ने कहा, गठबंधन से हुआ पार्टी को नुकसान, लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा

Politics

दरअसल, मायावती लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में अकेले दम पर लड़ने की तैयारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि पहले के चुनाव में पार्टियों से हुए गठबंधन से बसपा को फायदा होने के बजाय नुकसान हुआ।

बसपा का वोट गठबंधन करने वाली दूसरी पार्टी को ट्रांसफर हो गया। दूसरी पार्टियां अपना वोट बसपा उम्मीदवार को ट्रांसफर कराने की सही नीयत नहीं रखती हैं। न ही उनके पास क्षमता है। इसके चलते पार्टी के लोगों का मनोबल टूट जाता है। इसकी वजह से हमारी पार्टी सत्ता व विपक्ष दोनों गठबंधनों से अलग और दूर रहती है।

मायावती ने कहा कि भाजपा की जातिवादी और साम्प्रदायिक राजनीति एवं द्वेषपूर्ण अराजकता से सभी दुखी और त्रस्त हैं। भाजपा अपना प्रभाव ही नहीं, अपना जनाधार भी लगातार खो रही है। यह प्रक्रिया आगे जारी रहने वाली है। जिससे लोकसभा चुनाव एक तरफा न होकर दिलचस्प व देश की राजनीति को नया करवट देने वाला साबित होगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरह भाजपा की कथनी व करनी में जमीन-आसमान का अन्तर है। इनके शासन में लोगों की आमदनी अठन्नी व खर्च रुपया हो गया है। इसके चलते लोगों को परिवार का पालन-पोषण करने में कठिनाई हो रही है। इसका आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रभाव दिखाई देगा।

मायावती ने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव बैठक कर बसपा का जनाधार बढ़ाने को कहा है। साथ ही पिछली बैठकों में दिए गए निर्देशों की प्रगति रिपोर्ट की गहन समीक्षा के बाद मिली कमियों को दूर करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरे मन,तन धन से लोकसभा चुनाव में जुट जाए।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.