आगरा: चुनाव में करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस पार्टी में चल रहा हार पर मंथन, एमएलसी चुनाव में नहीं उतारा कोई प्रत्याशी

Politics

आगरा: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस पार्टी इस समय हार पर मंथन करने में लगी हुई है। इसीलिए आगरा जिले में उत्तर प्रदेश विधान परिषद (स्थानीय प्राधिकरण) एम.एल.सी चुनाव के लिए आगरा – फिरोजाबाद सीट पर किसी भी प्रत्याशी को नहीं उतारा है जिससे भाजपा की राह और ज्यादा आसान होती चली जा रही है।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हाजी जमील उद्दीन कुरैशी ने बताया कि पार्टी हाईकमान की ओर से एमएलसी चुनाव लड़ाए जाने के कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। इसी के चलते आगरा फिरोजाबाद सीट पर किसी भी कांग्रेसी को प्रत्याशी नहीं बनाया है। फिलहाल अभी पार्टी इस चुनाव को लेकर मंथन कर रही है कि वह किसे चुनाव लड़ाए लेकिन आज नामांकन का अंतिम दिन है। संभव है पार्टी इस चुनाव को लड़ना नहीं चाहती।

कांग्रेस प्रवक्ता हाजी जमील उद्दीन कुरैशी ने बताया कि इस समय पार्टी विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त को लेकर मंथन कर रही है। पार्टी को किस तरह से दोबारा से खड़ा किया जाए, किस तरह के बदलाव उसमें किए जाएं, इस पर विचार विमर्श चल रहा है। इसीलिए पार्टी एमएलसी चुनाव पर ध्यान नहीं दे रही है।