अयोध्या, काशी और मथुरा का नाम सुनते ही सपा का मन कसैला हो जाता है: केशव प्रसाद मौर्य

Politics

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि अयोध्या, काशी और मथुरा का नाम सुनते ही सपा का मन कसैला हो जाता है और कांग्रेस को सांप सूंघ जाता है.

उन्होंने कहा है कि समाजवादी नेता डा. राम मनोहर लोहिया ने कहा था- राम कर्म, कृष्ण ह्रदय और शिव इस देश के मस्तिष्क हैं!

दरअसल, इस समय वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद का मामला लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है. ये मामला अदालत में है. वाराणसी की अदालत के निर्देश पर इसका सर्वे भी हुआ और दावा किया गया कि वहाँ शिवलिंग मिला है. ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ये मामला ज़िला जज के पास भेज दिया है.

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि हिंदू धर्म में तो ये है कि कहीं भी एक पत्थर रख दो, एक लाल झंडा रख दो पीपल के पेड़ के नीचे, मंदिर बन गया.

उन्होंने कहा था- हम कोई सर्वे नहीं कह रहे हैं और न ही सुप्रीम कोर्ट हैं और न हाई कोर्ट. हम तो ये कह रहे हैं कि बीजेपी से सावधान रहिए. बीजेपी जान-बूझकर ज्ञानवापी मस्जिद का मामला उठा रही है.

-एजेंसियां